पटना। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि जिनके माता-पिता के राज में सैकड़ों दलितों की हत्या हुई, आज वही नाखून काटकर खुद को शहीद साबित करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि लालू-राबड़ी शासनकाल में बिहार ने अराजकता, जातीय हिंसा और जंगलराज का भयावह दौर देखा है।
डॉ. यादव ने सवाल उठाया कि आज तेजस्वी यादव सामाजिक न्याय की बातें कर रहे हैं, लेकिन क्या उन्होंने कभी उन दलित परिवारों से माफी मांगी जिनके घर उजाड़ दिए गए? “उस दौर में दलितों की जान सस्ती थी और सत्ता सिर्फ एक जाति विशेष के इर्द-गिर्द घूम रही थी,” उन्होंने कहा।
जदयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलितों, पिछड़ों और समाज के वंचित तबकों को जो सम्मान और सुरक्षा दी, वह पूर्ववर्ती शासन से एकदम अलग है। “आज हर घर में बिजली, सड़क, शिक्षा और कानून का राज है, लेकिन विपक्ष सिर्फ झूठ और भावनात्मक ड्रामा पर राजनीति कर रहा है।”
डॉ. यादव ने तेजस्वी यादव से पूछा कि क्या वह लालू-राबड़ी शासनकाल के दलित नरसंहारों पर खुलकर माफी मांगेंगे और उन परिवारों को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे?