बंगाल में फैली हिंसा के लिए ममता सरकार जिम्मेदार: अरशद आलम
स्नेहा सिंह
कोलकाता: लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद कई दिन गुजर गए लेकिन पश्चिम बंगाल में हिंसा अभी भी जारी है. आए दिन राज्य में राजनीतिक हत्याएं हो रही है. 24 परगना जिले के अमदांगा में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. इसके विरोध में शनिवार को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव अरशद आलम ने कहा कि बीजेपी धर्म को लेकर राजनीति नहीं करती हैं, बल्कि विकाश की राजनीति करती हैं। पार्टी ने अल्पसंख्यको के मान में विस्वास दिलाया है। पार्टी में काफी संख्या में मुस्लिम आ रहे हैं। इस हिंसा के लिए ममता सरकार जिम्मेदार हैं।