हाजीपुर/जन्दाहा(वैशाली) ।एस एस बी अभियान एवम जन्दाहा थाना की पुलिस की संयक्त कार्रवाई, सूचना पर महनार डी एस पी के नेतृत्व में महनार थाना की पुलिस सहित महुआ डी एस पी भी मौके पर पहुँच फरार होने में सफल हुए नक्सली को पकड़ने हेतु चलाया सर्च ऑपरेशन। सहदेई बुजुर्ग- महनार थाना के सरमस्तपुर पंचायत के पानापुर मक्कनपुर स्थित राम शरण राय कॉलेज के निकट महनार से
जन्दाहा अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो नक्सलियो को एस एस बी अभियान एवं जन्दाहा थाना की पुलिस ने संयुक्त करवाई करते हुए दो नक्सलियो पर की फायरिंग। इस घटना में मोटर साईकिल चला रहे एक नक्सली को जांघ में लगी गोली और दूसरा नक्सली मोटरसाइकिल से कूद फरार हो ही रहा था की पुलिस ने की फायरिंग और दूसरे नक्सली को लगी कंधे पर गोली लेकिन वह नक्सली फरार होने में सफल रहा। सूत्रो के अनुसार दो दिनों पूर्व से ही एस एस बी अभियान की पुलिस सादे लिवास के में जन्दाहा एवम उसके आस पास के इलाको में नक्सलियो के विरुद्ध बड़ी करवाई करने के प्रयास में थी। पुलिस को सूचना मिली की सोमवार को सुबह लगभग साढे सात बजे जन्दाहा से महनार एक अपाचे पर सवार होकर दो नक्सली जा रहे है। पुलिस की दो गाडी एक बोलेरो एवम एक स्कार्पियो दोनों गाडी एक दूसरे के विपरीत दिशा से बीचो-बीच अपाचे को मारा धक्का । अपाचे पर सवार एक नक्सली मोटर साईकिल से कूदा गाडी पर बैठे एस एस बी द्वारा की गई फायरिंग में नक्सली को कंधे में लगी गोली लेकिन कंधे में गोली लगाने के बाबजूद वह फरार होने में हुआ सफल वही पुलिस ने दूसरे नक्सली को जांघ में मारी गोली और उसे अपने गिरफ्त में कर लिया। घायल नक्सली को पुलिस अभिरक्षा में जंदाहा पी एच सी में प्राथमिक ईलाज करा सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा। पकड़ा गया नक्सली जन्दाहा थाना के चांदसराय निवासी मो एजाज बताया जा रहा है।बता दे मो एजाज दिसंबर 2018 में जंदाहा के डीह बुचौली के पानी कारोबारी एवं महिसौर के दो किसानों सहित तिहरे हत्या कांड का बांछित आरोपी था और इस नक्सली को पकड़ने हेतु पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही थी। एस एस बी अभियान को गुप्त सूचना मिली की मो एजाज और उसके साथी नक्सली जन्दाहा और उसके आसपास देखे जा रहे थे। एस एस बी अभियान एस एस पी और उनके सहयोगी पुलिस सादे लिबास में विगत दो दिनों से मो एजाज और उसके सहयोगी को पकड़ने हेतु ताक में थी।जैसे ही पुलिस को सोमवार की सुबह पता चला की मो ए जाज चांद सराय से अपने एक साथी के साथ बाइक से
जंदाहा से महनार आ रहा है ।ए एस पी अभियान के नेतृत्व में जंदाहा पुलिस एवं एस एस बी के जवानों द्वारा पानापुर के पास घेराबीबंदी की गई । सड़क के दोनों ओर पुलिस और बीच में मोटर साईकिल सवार दो नक्सली।पुलिस को देख नक्सली भागने लगा उसी दौरान दूसरी ओर सड़क पर पुलिस की बोलेरो गाडी के धक्का लगने से दो नक्सली मोटरसाइकिल से गिर गए ।पुलिस द्वारा पकड़े जाने के भय से उसने गोली चला दिया जिसके जबाब में पुलिस द्वारा गोली चलाई गई जो उसके कमर के नीचे लगी एवं पुलिस उसे गिरफ्तार कर ली ।उसी दौरान लोगो की भीड़ का लाभ लेते उसका साथी भागने लगा पुलिस ने गाडी से ही गोली चलाई जो भाग रहे नक्सली के कंधे पर लगी लेकिन वह भाग निकला। भागने के क्रम में घायल नक्सली गाँव के किसी घर में घुसने का प्रयास भी किया लेकिन घर की महिलाओ ने दरवाज़ा बंद कर दिया।
जिस घर में घायल नक्सली घुसने का प्रयास किया उस घर की एक महिला सुनैना देवी ने ही बताया की घायल नक्सली लाल रंग का टी शर्ट और जीन्स पहने हुए था और उसके कंधे से खून टपक रहा था।पुलिस ने एजाज के पास से एक देशी पिस्तौल एवं 6 जिंदा गोली बरामद की है ।पुलिस गोली से जख्मी नक्सली एजाज को पी एच सी जंदाहा लाया गया जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस अभिरक्षा में उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल हाजीपुर भेज गया है ।भाग निकले उसके साथी की पहचान नही हो पाई ।लेकिन इसकी आशंका जताई जाती है कि वह भी तिहरे हत्या कांड का आरोपी बांछित नक्सली डीह बुचौली निवासी राजा साहनी था ।