सुपौल –सदर थाना के सदर बाजार में देर रात एक ट्रेलर मास्टर को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर फरार हो गया वही जख्मी ट्रेलर मास्टर के सीने को गोली फंस गयी जिसे सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने हाई सेंटर रेफर कर दिया है हांलाकि सदर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है बताया जा रहा है कि एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो अपरधियों ने घटना को अंजाम दिया अपराधियों ने सदर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम दिया है, घटना के बारे में बताया जाता है कि नगर परिषद वॉड न0 20 निवासी मो0 सदरे आलम दर्जी का काम करता है, जो चंद्रा टॉकीज के समीप मशहूर रौशन लाल कपङे की दुकान पर सिलाई कटाई का काम करके बाजार से अपने घर वापस जा रहा था, की कीर्तन भवन के समीप अज्ञात अपराधियों ने पीछे से गोली मारकर फरार हो गया। जबतक पीड़ित व्यक्ति कुछ समझ पाता , अपराधी भाग निकला, स्थानीय लोगो के द्वारा पीड़ित व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया,जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक इलाज कर वेहतर इलाज के लिये हाइयर सेंटर रेफर कर दिया। वही डयूटी पर मौजूद चिकित्सक बिनय कुमार ने बतलाया कि गोली फेफड़े के पास अटकी हुई है मगर फिलहाल मरीज ठीक है, लेकिन वेहतर इलाज की सख्त जरूरत है। फ़िलहाल घटना के कारण का पता नही चल पाया है। पुलिस मामले की छानबीन और अपराधियों के धर पकड़ के लिये इलाके की नाकेबंदी कर तलाशी शुरू कर दी है।
कुणाल कुमार