पटना का नाम स्मार्ट सिटी की लिस्ट में आता है… यही नहीं, पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बिहार शरीफ का भी नाम शामिल हैं। राष्ट्रीय स्तर पर अगर नज़र घुमाए तो आप पाएंगे कि चारों ही शहर अपनी तय समयसीमा में स्मार्ट बनने की दौड़ में काफी पीछे है, और इसका साफ अनुमान आप जगह-जगह पानी का जलजमाव देखकर लगा सकते हैं।
हैरान कर देने वाली बात यह है कि नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने कुछ दिन पहले ही अपने बयान में यह बात कही थी कि जल्द ही पेरिस में तब्दील होगा पटना… मानसून के स्वागत में पटना की ऐसी हाल देख तो जनता यही कहेगी कि पेरिस का पता नहीं पर तालाब ज़रूर बनती नज़र आ रही है पटना।
पटना के कई क्षेत्रों में पानी का स्तर काफी बढ़ गया है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है… दफ्तर जाने में, बच्चों को स्कूल जाने में भी दिक्कतें हो रही हैं। ऐसे में हमारे सो रहे मंत्रियों को अब जाग जाना चाहिए और पटना को पेरिस ना सही लेकिन एक अच्छा और सुरक्षित शहर बनाने में जुट जाना चाहिए।
विकास कुमार सिंह
सब एडिटर