नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार को हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए। औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र के सतनदिया नाला के समीप यह मुठभेड़ हुई जिसमें चार नक्सली मारे गए हैं और एक एके 47 समेत सात राइफल बरामद की गई है। सर्च अभियान अभी जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को नक्सली कमांडर अभिजीत यादव की टीम के पहुंचने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर कोबरा, सीआरपीएफ, एसटीएफ और अभियान दल की टीम सर्च अभियान में लगी हुई थी। गुरुवार को सुरक्षाबलों की टीम सतनदिया नाला के समीप पहुंची जहां नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाल लिया और जमकर फायरिंग हुई। दोनों ओर से हुई फायरिंग के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं जिनकी पहचान की जा रही है।
सुरक्षाबलों ने यहां से सात राइफल, खाने-पीने की सामग्री सहित भारी मात्रा में गोली और कई अन्य चीजें बरामद की हैं। इस संबंध में एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। फिलहाल मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो सकी है।