कश्मीर मामले को तूल देने की कोशिश में लगे पाकिस्तान की फजीहत का सिलसिला जारी है। कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान को जलील होना पड़ा है, लेकिन वह अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है। मंगलवार को लंदन में हुए भारत विरोधी प्रदर्शन में भी पाकिस्तान को जिल्लत उठानी पड़ी। 4 पाकिस्तानी नेता भारत विरोधी अभियान को भड़काने पहुंचे थे, लेकिन उन पर ही प्रदर्शनकारियों ने अंडों और जूतों से हमला कर दिया। कश्मीरी प्रदर्शनकारियों का मानना था कि पाकिस्तान उनके प्लेटफॉर्म का अपने मतलब के लिए इस्तेमाल करना चाहता है।
बता दें कि मंगलवार को यासीन मलिक के जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) ने लंदन में कश्मीर फ्रीडम मार्च का आयोजन किया था। मार्च में करीब 10 हजार कश्मीरी, ब्रिटिश पाकिस्तानी और खालिस्तान समर्थक सिख प्रदर्शनकारियों ने हिस्सा लिया था। जम्मू-कश्मीर नैशनल अवामी पार्टी, यूके और जम्मू-कश्मीर नैशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन ने भी मार्च में हिस्सा लिया था, लेकिन पाकिस्तानी नेताओं की मौजूदगी से वे खुश नहीं थे। उनलोगों ने न सिर्फ पाकिस्तानी नेताओं को भाषण देने से रोका बल्कि उन पर जूते और अंडे भी बरसाए।
कौशलेन्द्र