नई दिल्ली
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इंटरनैशनल टी-20 सीरीज का निर्णायक मैच आज बेंगलुरु में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में एक बार फिर विराट और रोहित बीच रनों की जंग देखने को मिलेगी। विराट जहां इंटरनैशनल टी-20 में सबसे अधिक रन बनाने का रेकॉर्ड बचाना चाहेंगे तो रोहित की कोशिश होगी कि वह एक बार फिर इस लिस्ट के टॉपर बन जाएं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 72 रनों की नाबाद पारी खेलने के दौरान विराट कोहली टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। पीसीए स्टेडियम, मोहाली में खेले गए मुकाबले को कोहली की पारी की मदद से भारत ने इस मैच को आसानी से जीत दर्ज की थी। भारत के सामने 150 रनों का लक्ष्य था, जो उसने 19 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
संजय कुमार