कई दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चेन्नई के चर्चे ज़ोरों शोरो से हैं। दरअसल, चेन्नई में मोदी जी का चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात होना है और खास मुद्दों पर बैठक भी होगी। बता दें कि जब नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंचे तो उनका राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री ईडापड्डी के पलानीस्वामी ने स्वागत किया।
बता दें कि नरेंद्र मोदी तैयार हैं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत करने के लिए। गौरतलब है कि जिनपिंग और मोदी महाबलिपुरम में दूसरी बार अनौपचारिक बैठक करेंगे।
चेन्नई पहुंचते ही प्रधानमंत्री मोदी का पहला ट्वीट यह था – ‘मैं तमिलनाडु की इस महान भूमि में आकर बहुत खुश हूं, तमिलनाडु अपनी महान संस्कृति और आतिथ्य के लिए जाना जाता है। यह बहुत खुशी की बात है कि तमिलनाडु राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मेजबानी करेगा। मुझे उम्मीद है कि यह अनौपचारिक बैठक भारत-चीन संबंधों को और मजबूत करेगी।’
सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी और जिनपिंग के मुलाकात की पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार है…
चीनी राष्ट्रपति दोपहर के करीब 2.00 बजे चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और फिर वहां से वह अपने होटल के लिए रवाना होंगे। वहीं, शाम 5.00 बजे प्रधानमंत्री मोदी उनको तीन ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा पर लेकर जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी और जिनपिंग शोर टेंपल तो जाएंगे ही व साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ भी उठाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शोर टेंपल लॉन में बैठकर ही प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग बातचीत भी करेंगे। यही नहीं, प्रधानमंत्री मोदी शोर टेंपल परिसर में ही चीनी राष्ट्रपति के लिए डिनर भी आयोजित किया जाएगा। शनिवार सुबह दोनों नेता फिशरमैंस कोव रिजॉर्ट में अकेले बातचीत करेंगे और इसके बाद भारत और चीन के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी।
कौशलेन्द्र