बिहार में एनडीए की ओर से भाजपा के विजय सिन्हा ने आज विधानसभा मे महागठबंधन के उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी को पराजित कर 17वीं विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए है। विधानसभा में बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए करवाए गए चुनाव में मत विभाजन के जरिए भाजपा के विजय सिन्हा को निर्वाचित घोषित किया गया। विजय सिन्हा के पक्ष में 126 और महागठबंधन के राजद उम्मीदवार को 114 वोट मिला। सिन्हा के पक्ष में एनडीए के घटक भाजपा के 74, जदयू के 43, हम के 04, वीआईपी के 04 और एक निर्दलीय ने वोट किया। विजय सिन्हा को लोजपा के एक और एक निर्दलीय सदस्य का समर्थ मिला लेकिन हम के निर्वाचित सदस्य जीतनराम मांझी के प्रोटेम स्पीकर होने के कारण वह मतदान में हिस्सा नहीं ले सके। वहीं, अवध बिहारी चौधरी को महागठबंधन के घटक राजद के 75, कांग्रेस के 19, भाकपा माले के 12, माकपा और भाकपा के 2-2, एआईएमआईएम के 5 और बसपा के एक सहित 116 सदस्यों का समर्थन मिला। लेकिन 2 सदस्यों के मतदान में हिस्सा नहीं लेने के कारण चौधरी को 114 मत ही मिले। विजय कुमार सिन्हा को विधनसभा के अध्यक्ष बनने पर पक्ष से लेकर विपक्ष तक ने बधाई दी।
कौशलेंद्र की रिपोर्ट.