कौशलेन्द्र, पोलिटिकल संवाददाता,
जैसा कि हम सब देख रहे थे कि महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद के लिए क्या घमासान चल रहा था और ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस को ही विधायक दल का नेता चुन लिया है।
बता दें कि 30 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधान भवन में बीजेपी के विधायक दल की बैठक हुई और इस बैठक में महाराष्ट्र भाजपा के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल और वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार ने देवेंद्र फडणवीस को विधायक दल का नेता चुने जाने का प्रस्ताव भी रखा, जिसे सर्वमत से पारित किया गया।
बता दें कि भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिए जाने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वह पीएम मोदी और अमित शाह का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। साल 2014 और 2019 में हमने फ्रंटफुट पर चुनाव लड़ा और जीता भी है। उन्होंने आगे कहा कि जो भी अफवाहें हैं उनपर ध्यान नहीं देना चाहिए, भाजपा और शिवसेना मिलकर अवश्य सरकार बनाएंगे। और तो और शिवसेना के जो भी डिमांड हैं, उन्हें जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।
फडणवीस ने अपने भाषण में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का भी शुक्रिया अदा किया और कहा कि इस बार हमने कुछ निर्दलीयों का भी समर्थन लिया है।
बताते चलें कि एक ओर जहां भाजपा विधायक दल की बैठक हुई है, तो वहीं शिवसेना ने गुरुवार को अपने विधायक दल की बैठक बुलायी है। इस बार शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी विधायक चुनकर आए हैं और ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शिवसेना का विधायक दल का नेता उन्हें ही चुना जा सकता है।