बिहार-संजय कुमार
नागरिकता कानून के खिलाफ आज बिहार में वाम दलों और छात्र संगठनों ने बिहार बंद का आह्वान किया है। बिहार बंद में वामदल तो शामिल है ही, साथ ही एनआरसी और अन्य कई मुद्दों को लेकर छात्र संगठनों ने भी बंद का आह्वान किया ह। वाम दलों ने 19 दिसंबर को आहुत बिहार बंद के समर्थन में राजधानी समेत कई जिलों में मशाल जुलूस निकाला। कुछ जगह कैंडल मार्च निकाले गए। वाम नेताओं ने सरकार पर बंद को कुचलने व दमनात्मक कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। वहीं, छात्र संगठनों ने कई मुद्दों को लेकर गुरुवार को बिहार बंद आह्वान किया है। इस बंद में 11 छात्र संगठन शामिल हैं। छात्रों ने नागरिक संशोधन कानून, एनआरसी और गैंग रेप के बढ़ते मामले के खिलाफ बंद का आह्वान किया है। सभी लोगों से बिहार बंद का समर्थन करने की अपील की गई। बिहार के पटना से लेकर दरभंगा तक में बिहार बंद का असर देखने को मिल रहा है।