प्रिया सिन्हा, संपादक,
झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवें व आखिरी चरण की 16 सीटों पर आज वोटिंग होगी। संथाल परगना क्षेत्र की इन सीटों पर 237 उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे। बता दें कि यह इलाका झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) का मजबूत गढ़ माना जाता है, जहां बीजेपी सेंधमारी के लिए हरसंभव कोशिश में जुटी हुई है। गौरतलब है कि इसके बावजूद बीजेपी और जेएमएम के सामने एक तरफ अपने कब्जे वाली सीटें बचाने की चुनौती है तो कई सीटों पर दोनों दलों को अपने ही बागी नेताओं से मुकाबला करना पड़ रहा है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड के पांचवें चरण की 16 सीटों में से करीब 6 सीटें ऐसी हैं, जहां बीजेपी और जेएमएम के सामने बागी चुनौती बने हुए हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा बागियों का सामना बीजेपी को ही करना पड़ रहा है… ऐसा ही संकट आरजेडी, कांग्रेस और जेएमएम के सामने भी है।