दिल्ली-कौशलेन्द्र पाण्डेय,
दिल्ली में विधानसभा चुनाव की बिसात बिछ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को रामलीला मैदान में धन्यवाद रैली के जरिये भाजपा के चुनावी अभियान का शंखनाद करेंगे। इसे लेकर प्रदेश भाजपा ने तैयारी पूरी कर ली है। 8 फुट ऊंचे और 80 फुट लंबे मंच से प्रधानमंत्री हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करेंगे। अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने पर हो रही धन्यवाद रैली में प्रदेश भाजपा 11.5 लाख धन्यवाद हस्ताक्षर वाले पत्र भी उन्हें सौंपेगी।
दिल्ली में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गैर चुनावी रैली कर रहे हैं। चुनाव के ठीक पूर्व हो रही रैली को लेकर भाजपा नेता काफी उत्साहित हैं। नेताओं का कहना है कि मोदी के भाषण के बाद मिली लाइन को लेकर भाजपा रविवार से चुनाव मैदान में कूद पड़ेगी।
उन्हें पता चल जाएगा कि नागरिकता संशोधन कानून, राम मंदिर, कच्ची कॉलोनियों को अधिकृत होने के मुद्दे पर आगामी चुनाव में क्या स्टैंड रखना है। कयास हैं कि रैली में प्रधानमंत्री नागरिकता संशोधन कानून पर हो रहे बवाल पर अपनी बात रखेंगे।
दिल्ली में केंद्र सरकार की पहल पर विकास कार्यों का जिक्र करेंगे। इसमें कच्ची कॉलोनियों को पक्की करने, छोटे दुकानदारों को रिहायशी इलाकों में व्यापार करने की अनुमति आदि से वे कांग्रेस व आप पर निशाना साधेंगे। एनआरसी पर भी प्रधानमंत्री बोल सकते हैं।
रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं में होड़ है। दरअसल अधिकतम भीड़ जुटाकर भाजपा नेता टिकट के दावेदारी भी पेश करेंगे। टिकट के दावेदार पूरी दिल्ली में पोस्टर और होर्डिंग लगा चुके हैं। अब शक्ति परीक्षण की बारी है।
लोगों को ज्यादा बसें भरकर रैली में लाने का लक्ष्य दिया गया है। शनिवार को अनधिकृत कॉलोनियों, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के बीच भाजपा नेताओं ने बाकायदा पर्चे बांटकर रैली के बारे में जानकारी दी। कच्ची कॉलोनियों की आरडब्ल्यूए और मार्केट एसोसिएशनों से भी संपर्क साधा गया है।