बिहार विधानसभा का सत्र चल रहा है. इस बीच बाहर में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. कार्यवाही शुरू के पहले ही विपक्ष ने बिहार में शिक्षकों की हड़ताल के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करते नज़र आए. विपक्ष ने सरकार विरोधी नारे लगाये और हाथ में पोस्टर लिए प्रदर्शन भी किया. सिर्फ आरजेडी ही नहीं भाकपा माले के विधायकों ने प्ले कार्ड लेकर नियोजित शिक्षकों के समर्थन में नारेबाजी की. दरअसल विपक्ष की मांग है कि आंदोलनरत शिक्षकों को समान काम समान वेतन का लाभ दिया जाए. नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के कारण राज्य में शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है. इन दिनों मैट्रिक एग्जाम के दौरान नियोजित शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.इसको लेकर विपक्ष आज विधानसभा में सरकार को घेरने की रणनीति के साथ उतरा है
कौशलेन्द्र पाण्डेय