बिहार-रजनीश कुमार ,
इस बीच बिहार सरकार ने बिहार नेपाल बॉर्डर पर विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. नेपाल से बिहार में प्रवेश करने के रास्ते में स्वास्थ शिविर लगा कर संदिग्ध मरीज़ों की जांच की जा रही है.
पटना एयरपोर्ट पर भी चिकित्सकों की टीम को तैनात किया गया है. विदेशों से आने वाले यात्रियों की प्राथमिक जांच के बाद सैम्पल पीएमसीएच भेजा जाएगा.बिहार को सेंसेटिव जोन में रखा गया
बता दें कि दुनिया के 77 देशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. इनमें से 38 देशों तक कोरोना वायरस पिछले 5 दिनों के अंदर सक्रिय हुआ है. चीन से नेपाल सीमा लगे होने और नेपाल-बिहार के बीच खुली सीमा होने के कारण बिहार को सबसे सेंसिटिव जोन में रखा गया है.