कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट -पंजाब ब्यूरो /कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी की मौजूदगी में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी नें बिहार -UP -दिल्ली वालों को बोलें “अपशब्द” प्रियंका गांधी ने बजाया ताली.प्रियंका गांधी पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ रुपनागर पहुंची थीं. रैली के बाद वे मंच तक आईं. हाथों में माइक लेकर अपनी बात शुरू की. कहा कि समझदारी का इस्तेमाल करो. चुनाव का समय है. लंबी-लंबी बातें नहीं कहना चाहती. लेकिन पंजाब के लोगोबहनों-भाइयों जो आपके सामने है, उसे ठीक से पहचानो. बहुत विवेक है. समझदारी है. उस समझदारी का इस्तेमाल करो. फिर बोली पंजाब पंजाबियों का है. पंजाब को पंजाबी चलाएंगे. कोई नई राजनीति नहीं मिलेगी. ये बाहर से जो आते हैं आपके पंजाब में उन्हें सिखाइए पंजाबियत क्या है.चन्नी ने पब्लिक को संबोधित करते हुए कहा ‘यूपी दे, बिहार दे, दिल्ली दे भईए आके इते राज नई करदे’. इस पर प्रियंका खुद भी नारे लगाने लगती हैं. इस ‘भईये’ शब्द का प्रयोग उत्तर भारतीयों पर तंज कसने या ताना मारने के लिए किया जाता था. महाराष्ट्र में तो ठाकरे के दौर में यूपी-बिहार के लोगों को इस खास शब्द ‘भईया’ कहकर पुकारा जाने लगा था. तभी से यह एक शब्द यूपी के लोगों के लिए तंज की तरह हो गया है.