भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व आज कोरोना के विराट संकट मे है। दिल्ली से पलायन कर रहे जरूरतमंदों को सूर्य नगर सिंधु गैस गोदाम पर यथासंभव भोजन, पानी हो अन्य सामग्री प्रदान की जा रही है। इस एजेंसी के संस्थापक डॉ गोविंद नारायण सिंह न्यास के अध्यक्ष नीरज तिवारी ने यह सहायता शिविर लगाया है। उन्होंने लोगों की सहायता करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। ताकि बिहार यूपी सहित किसी भी स्टेट के किसी फंसे हुए जरूरतमंद की सहायता की जा सके। अब तक हजारों लोगों को सहायता पहुंचा चुके नीरज तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की निरंतर प्रयासों से प्रेरित होकर लोक कल्याण के लिए मैं यह प्रयास कर रहा हूं जिसमें अनेकों स्थानीय लोग सहायता भी प्रदान कर रहे हैं। हम सरकार और डॉक्टरों द्वारा जारी आवश्यक निर्देशों का खुद भी पालन कर रहे हैं। और लोगों को जागरूक कर रहे हैं। श्री तिवारी ने कहा कि जब तक यहां पर लोगों की सहायता की आवश्यकता होगी तब तक हम यह सहायता शिविर जारी रखेंगे। दूसरे राज्य से दिल्ली में आए प्रवासी लोगों के लिए सहायता शिविर लगाया गया है। जिसका एकमात्र मकसद भूखे जरूरतमंद लोगों की सहायता करना है, जिनको कोरोना महामारी की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी मदद करना एकमात्र योजना है।
कौशलेन्द्र पाण्डेय /