उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केसों के मद्देनजर सरकार ने 10 जुलाई रात 10 बजे से लेकर सोमवार (13 जुलाई) सुबह 5 बजे तक के लिए लॉकडाउन लागू किया है, कोविड-19 महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कई ऐहतियाती कदम उठा रही है। यूपी के 6 जिलों में कोरोना के कुल केस एक हजार के पार हैं। इन शहरों में लखनऊ, गौतम बुद्ध नगर,गाजियाबाद,कानपुर,मेरठ और आगरा शामिल हैं। यूपी सरकार के निर्देश के मुताबिक, इन शहरों में कोरोना की चेन तोड़ना काफी जरूरी है,
ताकि संक्रमण को सीमित किया जा सके।