वरीय संपादक गोपालगंज से :- बरौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत माया प्रखंड मुख्यालय में जनता दल यूनाइटेड मुख्य प्रवक्ता पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने एक प्रतिष्ठान सिद्धिविनायक फर्नीचर प्रतिष्ठान का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार और देश में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड हैं एक ऐसी समाजवादी विचारधारा की पार्टी है जो देश के उच्च सदन राज्यसभा में पार्टी के साधारण कार्यकर्ता को भी उम्मीदवार बनाती है श्री पटेल ने 30 मई को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव में पार्टी के सरवान नेता लोकप्रिय विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और संगठन के राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी अनिल हेगडे को राज सभा का उम्मीदवार बनाए जाने पर इस निर्णय का स्वागत करते हुए पार्टी के सरवान नेता नीतीश कुमार राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है और प्रत्याशी बने अनिल हेगडे को मुख्य प्रवक्ता पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल राष्ट्रीय सचिव रविंद्र प्रसाद सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर नवीन आर्य प्रदेश महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह प्रदेश सचिव वासुदेव कुशवाहा राजेश तिवारी मनीष कुमार प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद के साथी पार्टी के नेता अब्दुल अहद अशोक कुमार गुप्ता रविंद्र कुमार दिलीप कुमार वीरेंद्र प्रसाद मुन्ना कुमार अमरेंद्र कुमार बारी राजकुमार प्रसाद सहित दर्जनों नेताओं ने बधाई और शुभकामना दी है मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार पटेल ने कहां की बिहार में विकास पुरुष मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी छोटे छोटे उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए और नौजवानों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रोत्साहित कर रहे हैं आगामी लोकसभा चुनाव में और विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा हो इसके लिए पार्टी की पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को माननीय प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा जी ने जमीनी स्तर पर संगठन को समर्पित भाव से मजबूत करने का निर्देश दिया मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार पटेल ने कहां की कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ है और कार्यकर्ता ही सरकार बनाने का काम करते हैं सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का काम खर्च करता ईमानदारी से करें तो आने वाला कल चाहे वह केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़ने का काम करेगी।