समाजसेवी संस्था उपकृति, पटना के माध्यम से जिला समन्वयक जयलाल यादव,प्रखंड समन्वयक सह स्वच्छाग्रही धीरज दूबे द्वारा सोनवल के वार्ड नं 3 में वृद्ध तथा असहाय लोगों के बीच निःस्वार्थ भाव से राशन सामग्री वितरण किया गया जिसमें चावल ,दाल,आलू,प्याज, चूड़ा, नमक,तेल,सब्जी मसाला,हल्दी तथा साबुन आदि था। पूर्णतः सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जरूरतमंदों तक पहुचाया गया। यादव का कहना है कि मेरा उद्देश्य फ़ोटो खीचकर किसी गरीब का मजाक उड़ाना नही बल्कि और भी समाजसेवी लोगों को जागरूक करना है।उनका कहना है कि कोरोना जैसी महामारी में समाज के कोई व्यक्ति भूखा नही रहे इस संस्था का यही उद्देश्य है।इस संस्था द्वारा बहुत जल्द ही मास्क और साबुन का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर उपस्थित समाजसेवी अजय दुबे,सुजीत तिवारी, विवेक कुमार, अनुज कुमार, रामविनय दूबे आदि मौजूद रहे। उपकृति के अध्यक्ष राकेश कुमार और सचिव डॉ ओमप्रकाश ने कहा कि संस्था अपनी क्षमता के अनुरूप जरूरतमंदों और बृद्धजनों की सेवा जारी रखेगा।
राकेश कुमार /मुख्य संवाददाता