लौकडाउन मे भी अपराधी बेलगाम होकर घूम रहे है । और लोगों को अपना शिकार बना रहे है । हालांकि पुलिस की माने तो लौकडाउन मे विभिन्न चौक – चौराहो जवानों की तैनाती की गयी है । फिर भी लूटेरे पुलिस को चकमा देकर घटना को सफलतापूर्वक अंजाम दे रहे है । शुक्रवार के दिन स्थानीय गुदरी बाजार चौक के पास स्थित स्टेट बैंक औफ इंडिया की शाखा से रुपये की निकासी कर घर लौट रही एक महिला से बाईक सवार दो उचक्कों ने कागज का बंडल थमाकर तीस हजार रुपये लेकर फरार हो गया । घटना की सूचना मिलते ही एसआई ददन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहूँचे और पीड़ित महिला से पूछताछ के बाद जांच पड़ताल किया ।
पीड़ित महिला चांदपुरा गांव निवासी राजेश महतो की पत्नि शीला देवी ने बतायी कि गांव के ही एक महाजन से घरेलू कार्य हेतू कर्ज लिया था । जिसको चुकता करने के लिए एसबीआई बैंक शाखा मे तीस हजार की निकासी घर लौट रही थी । इसी बीच पूर्व से बैंक परिसर मे उपस्थित एक उचक्कें ने तीस हजार रुपये मांगते हुये रुमाल मे लपेटे दो लाख रुपये रखने को कहा । शक होने पर जब रुमाल खोली तो कागज का बंडल देखकर होश उड़ गये । शोर मचायी तबतक बाईक पर सवार दोनो उचक्का फरार हो गये । इस संबंध मे थानाध्यक्ष संजय स्वरुप ने बताया कि महिला लालच मे आकर तीस हजार रुपये गवायी है । ऐसे उचक्कों को पकड़ने का प्रयास किया जायेंगा ।
सतीश मिश्रा.