⚡चंदौली। कोरोना के कहर से हर कोई अक्रांत हैं। बुजुर्ग व युवा ही नहीं अब बच्चों का मन भी लॉकडाउन तोड़ने लगा है और वे भी कोरोना से निजात की दुआ मांग रहे हैं। अलीनगर थाना क्षेत्र के मख़दुमाबाद लौंदा गाँव में भी रमजान के मौके पर मुस्लिम समुदाय रोजा रख खुदा की इबादत कर रहे हैं और देश को कोरोना से महफूज रखने की दुआ मांग रहे हैं। गांव में करीब छः वर्ष के शमशाद व सात वर्षीय मो. जाहिद ने पहली बार रोजा रखा है। इन बच्चों ने कहा कि इस बार वे खुदा से देश को कोरोना से बचाने की दुआ मांग रहे हैं। खासकर कोरोना से जंग में जुटे पुलिस, डॉक्टर, नर्स आदि को महफूज रखने की भी दुआ मांग रहे हैं। इन बच्चों के अभिभावक के तौर पर मो. आकिब ने कहा कि बच्चे रमजानुल मुबारक महीने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। रहमत का महीना रमज़ान घर के लोगों में इबादत करने का जुनून पैदा करता है। इस बार छोटे बच्चे रोजा रखकर कोरोना महामारी को खत्म करने की दुआ मांग रहे हैं।
⚡पंडित सिया राम मिश्र “ब्रेकिंग न्यूज़” चंदौली