AC से फैल सकता है कोरोना वायरस, तेजी से फैलते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच हार्वर्ड के एक प्रोफेसर ने AC के इस्तेमाल को लेकर एक चेतावनी जारी की है. प्रोफेसर का कहना है कि एयर कंडीशनिंग कोरोना वायरस के संक्रमण में एक अहम फैक्टर हो सकता है. इससे पहले कई विशेषज्ञों ने कहा था कि एयर कंडीशनिंग खुद संक्रमण का कारण नहीं बन सकता है, हालांकि छोटी जगहों में चल रहे AC में अधिक लोगों के बैठने से वायरस फैलने के लिए अनुकूल माहौल जरूर बनता है. The Harvard Gazette की एक रिपोर्ट ने हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में मेडिसिन प्रोफेसर एडवर्ड नार्डेल के हवाले से बताया, ‘अमेरिका के उन राज्यों में जहां जून महीने में तापमान ज्यादा था और एसी का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा था, वहां कोरोना वायरस का संक्रमण ज्यादा तेजी से फैला.एडवर्ड नार्डेल का कहना है कि आमतौर पर सर्दी के मौसम में भी यही देखा जाता है कि ठंडी हवाओं से बचने और खुद को गर्म रखने के लिए लोग घरों में घुसे रहते हैं.बंद कमरे और खिड़कियों के बीच AC चलाने से लोग कमरे में उसी हवा से बार-बार सांस लेते और छोड़ते हैं जिससे हवा के जरिए संक्रमण फैलने लगता है. नार्डेल ने कहा, ‘गर्मी के मौसम में लोग घरों के अंदर रहते हैं जिससे बार-बार एक ही हवा में और एक-दूसरे की छोड़ी गई सांस लेने लगते हैं. इससे इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है.
पुष्कर की रिपोर्ट.