नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण सात लाख लोगों तक पहुंच गया है. भारत ने सबसे अधिक केस के मामले में रूस को पीछे छोड़ दिया है. वह कोविड-19 के मामले में तीसरा सबसे संक्रमित देश बन गया है. दुनिया में सबसे अधिक केस अमेरिका में हैं. उसके बाद ब्राजील, भारत और रूस हैं. दुनिया में 20 ऐसे देश हैं, जहां एक लाख से अधिक केस आ चुके हैं. भारत की बात करें तो यहां के दो राज्यों में एक लाख से अधिक केस हैं. इससे भी बुरी सूचना यह है कि अब हमारे शहर ही कई देशों को टक्कर देने लगे हैं.सबसे पहले पूरे भारत की स्थिति जान लेते हैं. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक भारत में रविवार को कोविड-19 के करीब 24 हजार नए केस आए. इससे देश में कुल केस की संख्या 6.97 लाख को पार कर गई. देश में 4.24 लाख लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं, जबकि 2.53 लाख अब भी संक्रमित हैं. भारत में इस वायरस के कारण 19,700 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में हैं. इसके बाद तमिलनाडु में हैं.मुंबई ने चीन को पीछे छोड़ा.
अब शहरों की बात कर लेते हैं. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई ने दुनिया के सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन को कोरोना केस के मामले में पीछे छोड़ दिया है. मुंबई में कुल केस 84,524 हो गए हैं. चीन में 83,553 केस हैं. चीन में 4,634 लोग मारे जा चुके हैं. मुंबई में 4899 लोगों की जान जा चुकी है. चीन में अब 403 और मुंबई में 23732 एक्टिव केस हैं. यानी, मुंबई कोरोना से जुड़े तकरीबन हर आंकड़े में चीन को पीछे छोड़ चुका है.आज दिल्ली में हो जाएंगे एक लाख केस.अब बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की. दिल्ली में रविवार को 2244 नए केस आए. इसके साथ ही यहां कुल केस की संख्या 99,444 पहुंच गई. यह तय है कि सोमवार को दिल्ली में एक लाख से अधिक केस हो जाएंगे. दिल्ली में अब तक 3067 लोगों की मौत हो चुकी है, जो बांग्लादेश और इराक जैसे देशों से अधिक है. दिल्ली देश का ऐसा पहला शहर बनने जा रहा है, जहां कोरोना के एक लाख केस हैं.कतर-कनाडा से आगे निकलेगी दिल्ली.दुनिया में अब तक 20 देश ऐसे हैं, जहां एक लाख से अधिक कोरोना के केस हैं. इनमें भारत भी शामिल है. कतर 99,700 केस के साथ 21वें नंबर पर है. दिल्ली सोमवार को कतर से भी आगे निकल जाएगी. कतर में रोजाना औसतन 600-700 केस आते हैं. दिल्ली में रोज दो-ढाई हजार केस आ रहे हैं. दिल्ली इसी हफ्ते कनाडा (1.05 लाख) को भी पार कर जाएगी. इसी तरह अब करीब 22 देश ही ऐसे हैं, जहां मुंबई से ज्यादा केस हैं.महाराष्ट्र में 2 लाख, तमिलनाडु में कनाडा से ज्यादा केसराज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में स्थिति नियंत्रण से बाहर होती जा रही है. यहां रविवार को करीब 6500 नए केस आए. इससे राज्य में कुल 2.06 लाख केस पहुंच गए. दुनिया में सिर्फ 13 देश ही ऐसे हैं, जहां महाराष्ट्र से ज्यादा केस हैं. तमिलनाडु में भी अब 1.11 लाख केस हो चुके हैं. यानी, भारत के इस दक्षिणी राज्य में कनाडा से अधिक केस हैं.
धीरेन्द्र वर्मा की रिपोर्ट.