राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक शर्त रख दिया है। दरअसल, तेजप्रताप यादव ने कहा है कि हम सब कोरोना की वैक्सीन लगवा लेंगे, लेकिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैक्सीन लगवाएं।
सत्य तो यह है कि कोरोना वैक्सीन पर सियासत लगातार जारी है। तेज प्रताप यादव से पहले समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव और कांग्रेस के कई नेताओं ने भी वैक्सीन पर सवाल उठा चुके हैं। गौरतलब है कि इससे पहले सपा नेता अखिलेश यादव ने यह कहा था कि वैक्सीन भाजपा की है और मैं इसे नहीं लगवाऊंगा।
अखिलेश यादव ने तो भाजपा पर तंज कसते हुए यह साफ कहा था कि जो सरकार ताली और थाली बजवा रही थी, वो वैक्सीनेशन के लिए इतनी बड़ी चेन क्यों बना रही है, ताली और थाली बजाकर कोरोना को भगवा दे। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भी ट्वीट कर कहा था कि भारत बायोटेक पहले दर्जे की कंपनी है लेकिन यह हैरान करने वाली बात है कि कोवैक्सीन के लिए फेज-3 के ट्रायल जुड़े अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत प्रोटोकॉल संशोधित किए जा रहे हैं।
बताते चलें कि इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कोरोना की वैक्सीन पर सवाल उठाते हुए यह कहा था कि कोवैक्सीन ने अभी तीसरे चरण का परीक्षण भी पूरा नहीं किया है, ऐसे में समय से पहले मंजूरी देना काफी खतरनाक हो सकता है। यही नहीं, शशि थरूर ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय को स्थिति साफ करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ट्रायल से पहले वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगे।
प्रिया सिन्हा.