सरकारी राशि की हेराफेरी महिला मुखिया को भारी पड़ गई है। राशि गबन के आरोप में जिले के बहेड़ी प्रखंड के जोरजा पंचायत की मुखिया अलखी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मुखिया को भनक थी कि उन पर गाज गिर सकती है इसलिए वे काफी समय से छुप कर रही।उनपर सात लाख पंचानवे हजार रूपये की अवैध निकासी का आरोप है। जांच के क्रम में पाया गया कि विभिन्न योजनाओं में बिना काम हुए राशि की लूट कर ली गई। दरभंगा प्रमंडल के क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी और दरभंगा के डीडीसी के निर्देशों के आलोक में बहेड़ी के बीडीओ ने मुखिया के खिलाफ बहेड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया।
पिछले साल दर्ज हुए मामले की जानकारी मिलने के बाद से उसकी फरारी की बात कही जा रही थी। अलखी देवी पर लगे आरोपों के मुताबिक उन्होंने पंचायत सचिव प्रेम कुमार से मेल कर जोरजा के मुख्य सड़क से मदरसा तक की सड़क पर मिट्टीकरण, खरंजा एवं पीसीसी करने की तीन लाख २९ हजार की योजना, मुख्य सड़क से पहाड़पुर तक मिट्टीकरण एवं पीसीसी कार्य की तीन लाख निन्यानवे हजार की योजना और महफूज के घर से पहाड़पुर तक मिट्टीकरण, इंटकरण और पीसीसी की छह लाख तेरह हजार की योजना में से पहली योजना पर ही कार्य हुआ है।
अन्य दोनों योजनाओं पर कार्य शुरू भी नहीं हुआ है लेकिन सात लाख पंचानवे हजार रूपये की अवैध निकासी कर ली गई। निकासी मुखिया एवं पंचायत सचिव के संयुक्त हस्ताक्षर से हुई है।
मोहन चन्द्रवंशी, संवाददाता दरभंगा