पंजाब की कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसे शिरोमणि अकाली दल नेता सिमरनजीत सिंह ढिल्लों। पंजाब सरकार द्वारा साहनेवाल के सेखोवाल में इंडस्ट्रीज पार्क लगवाने का फैसला लिया गया है। इलाके मे लगाए जा रहे इंडस्ट्रियल पार्क के लिए हल्का साहनेवाल अधीन गांव सेखोवाल की पंचायत और आम लोगों के साथ सरेआम धक्का शाही का मामला सामने आया है। गांव सेखोवाल निवासियों से मिलने पहुंचे शिरोमणि अकाली दल नेता सिमरनजीत सिंह ढिल्लों ने बताया 2 दिन पहले गाव सेखोवाल महिला सरपंच को जबरदस्ती कुंभ कला सब- तहसील में ले जाया गया। जहां महिला सरपंच पर सरकार के नाम रजिस्ट्री करवाने पर जोर दिया गया जिसके बाद मौके पर पहुंचे सेखोवाल निवासियों ने सरकार के इस नाकामी का डटकर विरोध किया। वही महिला सरपंच से मिलने पहुंचे सिमरनजीत सिंह ढिल्लों ने बताया हम सरकार के द्वारा जो हमारे हलक के लोगों के साथ धक्का साही की जा रही है। इसका डटकर विरोध करेंगे और सरकार को चेतावनी देते हैं। कि धक्के साही के साथ इलाके में कोई भी प्रोजेक्ट नहीं लगने दिया जाएगा और लोगों को उजड़ने नहीं दिया जायेगा।
निखिल की रिपोर्ट.