केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अमित शाह ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि अमित शाह को दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भारत के गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।इस बात की जानकारी खुद उन्होंने ट्विटर पर दी है। अमित साह ने जानकारी देते हुए कहा मै हॉस्पिटल मे ऐडमिट होने जा रहा हूँ। जो लोग भी हमसे सम्पर्क मे आए है उन्हे जाँच करवाने और आइसोलेट होने को कहा गया है। जितने भी अधिकारी और मंत्री सम्पर्क मे आए है उनके लिए जरूरी है की वो अपना कोरोना टेस्ट जरुर करवाये।
बता दें कि देश में दिन प्रति दिन कोरोना केस के आंकड़े नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2 अगस्त सुबह जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 54,736 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 853 लोगों की मौत हुई है. अब भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 17 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
निखिल की रिपोर्ट.