किसान विधेयकों को लेकर कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों द्वारा मोदी सरकार पर हमला बोला जा रहा है। वहीं, मुद्दा मोदी सरकार से जुड़ा हो तो भला कांग्रेस नेता राहुल गांधी कैसे दूर रह सकते हैं… राहुल गांधी ने मौका पर चौका मारा और इन विधेयकों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने में लगे हुए हैं।बता दें कि राहुल गांधी ने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि – ‘मोदी सरकार के कृषि-विरोधी ‘काले कानून’ से किसानों को: 1. एपीएमसी/किसान मार्केट खत्म होने पर एमएसपी कैसे मिलेगा? 2. एमएसपी की गारंटी क्यों नहीं? मोदी जी किसानों को पूंजीपतियों का ‘गुलाम’ बना रहे हैं जिसे देश कभी सफल नहीं होने देगा।’गौरतलब है कि इससे पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान विधेयक के मुद्दे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए यह साफ कहा था कि किसान का मोदी सरकार से विश्वास उठ चुका है, क्योंकि शुरू से प्रधानमंत्री मोदी की कथनी और करनी में हमेशा से फर्क रहा है।आगे राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि – नोटबंदी, गलत जीएसटी और डीजल पर भारी टैक्स है। जागृत किसान जानता है कि कृषि बिल से मोदी सरकार अपने मित्रों का व्यापार बढ़ाएगी और किसान की रोजी-रोटी पर वार करेगी। हालांकि कृषि बिलों का विरोध करते हुए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने 17 सितंबर, 2020 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। और तो और राष्ट्रपति ने 18 सितंबर, 2020 को उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया।
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.