जैसा कि हमने आपको पहले ही खबर में बताया था कि बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने वीआरएस ले लिया है और वह जल्द ही राजनिती की दुनिया में कदम रखेंगे… हमारी खबर पर मुहर लगाते हुए 27 सितंबर, 2020 को गुप्तेश्वर पांडेय ने JDU में अपनी जगह बना ली है या यूं कहे कि वह शामिल हो गए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गुप्तेश्वर पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर उनकी मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। वहीं, जदयू में शामिल हो जाने के बाद गुप्तेश्वर पांडेय ने यह कहा कि – ‘नीतीश कुमार हमारे नेता हैं। पार्टी जो भी हमसे कहेगी वह करूंगा। मैं दिल का साफ आदमी हूं। मुझे तो अभी पता भी नहीं है कि राजनीति क्या होती है। जो भी हमारे नेता का आदेश होगा उसका पालन होगा…’
हालांकि गुप्तेश्वर पांडेय ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति यानि कि वीआरएस ली थी और इसके बाद से ही उनके राजनीति में जाने के कयास ज़ोरों-शोरो से लगाए जा रहे थे। साल 2019 में गुप्तेश्वर पांडेय बिहार के डीजीपी बने थे और वह सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे।
बताते चलें कि इससे पहले पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के शनिवार को जेडीयू के प्रदेश मुख्यालय जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और इसके बाद उनके जेडीयू में शामिल होकर ‘तीर’ चलाने और प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें काफी तेज हो गईं थीं। यह तो आप जानते ही होंगे कि जेडीयू का चुनाव चिन्ह ‘तीर’ है।
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट साथ में कौशलेन्द्र पाण्डेय पटना से