20 अक्टूबर के बाद राजनीति पर खुलकर बोलेंगे.रामविलास पासवान के छोटे भाई और लोजपा सांसद पशुपति कुमार पारस अब खुलकर नीतीश कुमार के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने बातचीत करते हुए कहा कि वे अभी राजनीति की बात करने की स्थिति में नहीं हैं, लेकिन 20 तारीख के बाद मैं राजनीति पर खुले मन से बात करूंगा। हमारा दो डिमांड है जिसे पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे। हमारी मांग है कि बिहार सरकार एक प्रस्ताव भेजें की रामविलास पासवान को भारत रत्न की उपाधि मिले। मैं इस इश्यू पर नीतीश कुमार को पत्र लिखूंगा और जाकर मिलूंगा भी, मेरा उनसे कोई राजनीतिक दुर्भावना नहीं,वे तो हमारे बड़े भाई हैं।मुख्यमंत्री नीतीश ने बिहार में बहुत ही अच्छा काम किया है. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील करता हूँ की जल्द अपने अस्तर पर प्रयास करें.
कौशलेन्द्र की रिपोर्ट.