लुधियाना : कृषि सुधार विधेयक के खिलाफ किसान पिछले कुछ दिनों से देश भर में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. इन विधेयकों का सबसे ज्यादा विरोध पंजाब के किसान कर रहे हैं.बुधवार को कृषि सुधार विधेयक पर केंद्रीय कमेटी के साथ किसान संगठनों की बैठक के विफल रहने पर किसानों का गुस्सा और बढ़ गया है. किसान संगठनों ने अपना विरोध जताने के लिए आज सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चक्का जाम का एलान किया गया है. इसी क्रम में दिल्ली रोड को ढंडारी पुल के सामने लुधियाना में किसान संगठनों के द्वारा बंद किया गया. मौके पर थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस मौजूद रही. शांतिपूर्ण तरीके से बंद का किसानों ने समर्थन किया. वहीं थाना फोकल प्वाइंट की पुलिस द्वारा किसानों के लिए लंगर की व्यवस्था कराई गई.
दिल्ली रोड पर जाम की वजह से कई लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश का रहने वाला रौशन जो शारिरीक रुप से काफी ज्यादा बिमार था. जिसका एक तरफ का अंग काम करना बंद कर दिया था, को भी काफी दिक्कतें हुई।
रौशन को आज अपने गाव जाना था पर बन्द की वजह से कोई साधन नही मिला. उल्लेखनीय है कि पिछले लगभग 25 दिनों से कृषि सुधार कानून के खिलाफ धरने पर बैठे किसान संगठनों ने वीरवार 10 बजे से शाम चार बजे तक पंजाब के तमाम टोल प्लाजा पर वाहनों की ब्रेक लगाने की घोषणा की थी.
इसके अलावा किसानो द्वारा लुधियाना के ढंडारी मे दिल्ली रोड पर बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए. मौके पर मौजूद फ़ोकल पॉइंट पुलिस ने किसानो के लिए लंगर का भी इन्तज़ाम करवाया था.
फ़ोकल पॉइंट थाना एस.एच.ओ. इस्पेक्टर मोहम्मद जमील ने बताया इमरजेंसी सेवाए जैसे एंबुलेंस, सेना की गाड़ी को आने जाने की छूट है, किसान संगठन ने भी इसका समर्थन किया है।
निखिल दुबे, पंजाब संवाददाता