हमीरपुर के बस्सी मैरिज प्लेस में सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री सदस्यों ने प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करने हेतु बैढक का आयोजन श्री एम एल ठाकुर की अध्यक्षता में किया। आयोजन में 10 जिलों के जिला अध्यक्षों ने भाग लिया और बैठक में सभी उपस्थित जिला अध्यक्षों और सदस्यों ने श्री बी के शर्मा ( सेवानिवृत्त डी आई जी) को सर्वसहमति से प्रदेश अध्यक्ष चुना।
बिलासपुर से श्री आर एल लखनपाल ,चम्बा से श्री के एस माढ, हमीरपुर से श्री त्रिलोक सिंह डढवाल, कांगड़ा से श्री एम एल ठाकुर,कुल्लु से श्री बी एस जम्वाल ( विडियो कान्फ्रेसिंग पर), मन्डी से श्री कुलदीप ठाकुर,। शिमला से श्री नन्द लाल, सिरमौर से श्री देवदत्त शर्मा,सोलन से श्री सीताराम बर्मा, ऊना से श्री सरवन सिंह ।
बैठक के दौरान कोविड-19 की हिदायतों की पालना करते हुए कार्यवाही शुरू की। सभी सदस्यों का स्वागत से बैठक की शुरुआत की गई और पूर्व दोनों कार्यकारिणी यों को भंग किया गया तथा नई कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव रखा गया जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया और सर्व सहमति से निम्न सदस्यों का गठन किया गया
चीफ पैटरोन – श्री एम एल ठाकुर
चीफ सलाहकार-श्री आर के शर्मा सलाहकार श्री सीताराम,
पैटरोन- श्री बी एस जम्वाल
चीफ उपाध्यक्ष श्री रूप लाल लखनपाल, उपाध्यक्ष श्री के एस माढ, श्री त्रिलोक सिंह डढवाल ओर श्री नन्द लाल नैहरटू
सचिव श्री सरवन सिंह
संयुक्त सचिव श्री कुलदीप ठाकुर
कोषाध्यक्ष श्री बीर सिंह , सहायक कोषाध्यक्ष श्री प्रीत पाल।
मुख्य मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री मनवीर चन्द कटोच,
मीडिया प्रभारी श्री कुलदीप सोनी, मीडिया प्रभारी श्री हीरा सिंह। कानूनी सलाहकार श्री चंदूलाल चौधरी। लाइजन ऑफिसर श्री हेम राज शर्मा,श्री बी एस सकलानी,श्री हरि सिंह,श्री रविन्द्र सिंह। मीडिया एडवाइजर श्री प्रेम सिंह नूर, संयोजक श्री आर डी ठाकुर।
किसी विशेष कारणों के कारण 10 वर्षों से ज्यादा समय से प्रदेश कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया बार बार टलती जा रही थी, जिस कारण से प्रदेश में दो कार्यकारिणी काम कर रही थी और तीसरी कार्यकारणी द्वारा की गई रजिस्ट्रेशन पर काम चला रही थीं जो कि कानूनी से ग़लत था इसलिए दोनों कार्यकारिणियों को भंग किया गया और संवैधानिक रूप से संगठन को चलाने के लिए आपस में विस्तार से चर्चा की गई और कई मुद्दों पर अहम फैसले लिए गए। सम्मेलन में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री बी के शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी एक परिवार की तरह एकजुटता से कार्य करेंगे और सेवानिवृत्त पैरामिलिट्री सदस्यों एवं उनके आश्रितों को आ रही समस्याओं के निपटाने के ,लिए प्रभावशाली तरीके से अपनी बात सरकार को रखेंगे।