कौशलेन्द्र पाराशर /देशभर से अब कोरोना के डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. हर दिन रिकॉर्ड संख्या में नए मरीज़ों की संख्या में इज़ाफा हो रहा है. पूरे देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या अब 4 लाख के पार पहुंच गई है. इतना ही नहीं सिर्फ 5 दिनों में ही एक्टिव मरीज़ों की संख्या 3 लाख से बढ़कर 4 लाख हो गई. ये एक रिकॉर्ड है. इस बीच गुरुवार को 59 लाख से ज्यादा नए केस सामने आए. पिछले 159 दिनों में ये सबसे बड़ी संख्या है. महाराष्ट्र में करीब 36 हज़ार नए मरीज़ सामने आए.भारत में इससे पहले एक्टिव मरीजों की संख्या में सबसे तेज़ बढ़त पिछले साल सितंबर में दर्ज की गई थी. एक्टिव मरीजों की संख्या 9 से 10 लाख 6 दिनों में हुई थी. देशभर में एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 2 दिनों में ही 52 हज़ार के पार पहुंच गई है. पिछले 15 दिनों में मरीज़ो की संख्या में रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की गई है. पिछले 7 दिनों में कोरोना के केस में 2.6 गुना औसतन बढ़त दर्ज की गई है. 10 मार्च को ये आंकड़ा 18379 पर था जो 25 मार्च को 47439 पर पहुंच गया.कोरोना के सबसे ज्यादा केस इस बार भी महाराष्ट्र से ही आ रहे हैं. यहां इन दिनों औसतन 35 हज़ार नए केस सामने आ रहे हैं. अकेले मुंबई में 5 हज़ार से ज्यादा नए मरीज़ सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,869 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 2,96,023 हो गए. महाराष्ट्र में गुरुवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 35,952 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 26,00,833 हो गई. राज्य में बीते चार दिन में संक्रमण के एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। इसके अलावा बृहस्पतिवार को संक्रमण के चलते 111 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 53,795 हो गई.महाराष्ट्र के अलावा 17 राज्यों में गुरुवार को जनवरी के बाद रिकॉर्ड संख्या में कोरोना के नए केस सामने आए. गुजरात में भी एक दिन में कोरोना के 1961 नए मामले सामने आए. पंजाब से भी 2700 नए केस सामने आए. पिछले साल 18 सितंबर के बाद ये सबसे बड़ी संख्या है.