प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर /प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले पोस्टर को लेकर राजधानी दिल्ली में 15 मई, 2021 को करीब 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और अब उसी पोस्टर को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी शेयर कर जाला है।
बता दें कि राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर को शेयर कर यह कहा है कि – “मुझे भी गिरफ्तार कर लो…”
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर प्रोफाइल की फोटो बदलकर इसी पोस्टर को अपनी नई प्रोफाइल तस्वीर बना डाली है।
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि कल दिल्ली पुलिस ने ऐसे पोस्टर लगाने वाले 25 लोगों को गिरफ्तारियां कर लिया है जिनमें यह लिखा था कि – ‘मोदी जी, हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेजी? ’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन पोस्टरों के बारे में 13 मई, 2021 को ही पुलिस को खबर मिल गई, जिसके बाद सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी काफी अलर्ट हो गए थे।
और तो और इसके बाद मिली शिकायतों के आधार पर पुलिस ने 25 मुकदमे सरकारी आज्ञा के उल्लंघन और सार्वजनिक संपत्ति विरूपण रोकथाम अधिनियम की धाराओं में कई जिलों में दर्ज कर दिए थे।
दूसरी ओर, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार अभी इस बात की जांच की जा रही है कि आखीर किसके कहने पर यह पोस्टर शहरभर में लगाए गए हैं क्योंकि आगे उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि अधिकारी ने मुकदमों के बारे में यह साफ बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में तीन एफआईआर में दो लोग, पश्चिम दिल्ली में तीन एफआईआर में पांच लोग, बाहरी दिल्ली में तीन एफआईआर में तीन लोग, उत्तर पश्चिम दिल्ली में चार एफआईआर में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।