पटना:- विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर बिहार की प्रसिद्ध बाल कलाकार लाडो बानी पटेल ने लॉक-डाउन का पालन करते हुए अपने बालकोनी में लगभग पेड़ों को लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रकृति से जुड़ना ही समय की मांग है। इसलिए हमें इसका अनदेखा नहीं करना चाहिए उन्होंने सभी से अपील किया कि आप सभी भी अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और पर्यावरण को बचाएं। लाडो ने अपने लगाए कुछ पेड़ों का नामकरण भी किया। जैसे :- हैप्पी और खुशी। लाडो ने बताया कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के कारण ही कोरोना काल में हम सभी को ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। इस कोरोना के कारण ही 2 वर्षों से हम सभी बच्चों के स्कूल तक बंद हैं। सभी से गुजारिश करते हुए कहा कि अभी कोरोना नहीं खत्म हुआ है, लॉकडाउन लगा हुआ है इसलिए हम सभी को अभी भी मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए और फालतू में बाहर नहीं निकलना चाहिए क्योंकि हम सभी को कोरोना को भगाना है तभी तो हम सभी का स्कूल खुलेगा तो हम बच्चों के पढ़ाई होगी। लाडो ने कहा कि ऑक्सीजन कितना मायने रखता है अब तो समझ में आ गया होगा तो आज ही एक पेड़ जरूर लगाएं, के अवसर पर लाडो बानी पटेल की मम्मी रागिनी पटेल जो कि समर्पण फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं और परिवार जनों ने भी सहयोग किया।रागिनी पटेल ने भी सभी से गुजारिश किया कि पर्यावरण मनुष्य के लिए पालनहार है , बिना प्रकृति के मनुष्य जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। प्रकृति को भारत में देवी-देवता मानकर वंदना की जाती है। यह अवसर भारत वासियों के लिए गौरव प्रदान करती है।