पटना /कंट्री इनसाइड न्यूज़ संवाददाता कौशलेंद्र पराशर ने आंख के प्रख्यात चिकित्सक और PMCH के वरीय डॉक्टर देवेंद्र नाथ अकेला,विजया आंख अस्पताल, मजिस्ट्रेट कॉलोनी -आशियाना से खास बातचीत किया. डॉक्टर ने पूरे बिहार वासियों के साथ देशवासियों को सलाह दी बच्चों के आँख को बचाने के लिए खुद तत्पर रहें. अपने मन से स्ट्राइड का प्रयोग ना करें. तीसरी लहर में डरने की जरूरत नहीं है. बच्चों का रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी हाई होता है. डॉक्टर बता रहे हैं कैसे कोरोना की थर्डवेव में बच्चों को अपनी आंखों को विशेषकर आंखों को संभाल कर रखना है इसको देखने के लीये कंट्री इनसाइड न्यूज़ के यूट्यूब प्लेटफार्म पर देख सकते हैं.कैसे बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करते समय मोबाइल फोन यूज करते इस पर एक परिजन को नजर रखने की सख्त जरूरत है. ऑनलाइन पढ़ाई करते समय एक परिजन को ध्यान से देखते रहने की जरुरत हैँ.हर 15 मिनट पर अपनी आंखों को लुब्रिकेंट कर सकते हैँ. डॉक्टर डीएन अकेला ने कहा बच्चों के आंखों को सुरक्षित रखने के लिए माता पिता के सर्वप्रथम जिम्मेवारी है. जब बच्चे पढ़ाई करें वहां घर का एक परिजन को मौजूद रहना चाहिए. हर 15 मिनट पर बच्चों के आंखों को 5 मिनट का आराम देना चाहिए. बिना डॉक्टर की सलाह के बच्चों की आंखों में किसी भी तरह की दवा नहीं डालनी चाहिए. बच्चे हमारे देश के धरोहर हैं. उनकी आंखों को सुरक्षित रहना माता -पिता का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए.