प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / सासाराम के किला मोहल्ला में इस बार श्रद्धालुओं ‘ऊन’ से बनी देवी की प्रतिमा स्थापित किए हैं। आदर्श बाल संघ के द्वारा किला मोहल्ला में सहस्त्रबाहु पथ पर इसकी स्थापना की गई है। सबसे बड़ी बात है कि मोहल्ले के बच्चों ने ही मिलकर इसका निर्माण किया है। देवी की आकृति तो कुम्हार से बनवाई गई है। लेकिन उसके बाद तमाम सजावट मोहल्ले के बच्चों ने ही की है। सबसे बड़ी बात है कि उनसे बारीक कलाकारी की गई है। आप जब देवी की प्रतिमा को नजदीक से देखेंगे, तो आपको कारीगरी दिखाई देगी। साथ ही पूरे देसी अंदाज में इस मूर्ति का ढांचा से लेकर देवति की बाल, मुकुट एवं सभी चीज स्थानीय स्तर पर बच्चों ने तैयार किया है। आदर्श बाल संघ के बैनर तले यहां देवी प्रतिमा स्थापित की गई है। जो इस नवरात्रि में सासाराम के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।