प्रिया सिन्हा जमुई से , आपके घर-घर जाकर करेंगे टीकाकरण जिले को करोना से करना है मुक्त, डीएम का हुआ आदेश.जमुई जिले के जिलाधिकारी ने कहा कि हमें सबों का सहयोग लेकर करोना मुक्त जिला करना है,इसको लेकर लगातार 1 सप्ताह तक सघन अभियान चलाना है और घर घर जाकर वार्ड वार्ड पहुंचकर हर व्यक्ति को टीका लगाना है और जमुई जिले के साथ-साथ चकाई प्रखंड को भी करोना से मुक्ति दिलाना है। उन्होंने यह भी कहा कि दो गाड़ी हर पंचायत में भेजेंगे उसमें स्वास्थ्य कर्मी होंगी और जो व्यक्ति करोना का सूई लेने से वंचित रह गए होंगे उन्हें वैक्सीन दिया जाएगा और एक एक व्यक्ति तक पहुंचकर वैक्सीन का काम करना है ताकि जिले के साथ-साथ प्रखंड भी करोना मुक्त हो सके। उन्होंने 1 सप्ताह के अंदर लगभग हर घर घर तक पहुंचने का टारगेट रखा है, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के द्वारा कोई टारगेट नहीं है लेकिन हम सभी मिलकर जिला और प्रखंड को जितना जल्दी हो सके करोना मुक्त करने का प्रयास करेंगे।