सियाराम मिश्रा, वरीय संपादक /” कंट्री इनसाइड न्यूज़ एजेंसी “वाराणसी। मौसम विभाग की ओर से आगामी तीन चार दिनों तक कड़ाके की ठंड व शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है। संभावना व्यक्त की गई है कि तापमान में ओर गिरावट आएगी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शीतलहर को देखते हुए 23 व 24 दिसंबर को जिले में सरकारी व गैर सरकारी, यूपी बोर्ड, सीबीएससी व आईसीएसई के अंतर्गत संचालित समस्त विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया है। साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इसे प्रभावी कराने को कहा है।वहीं दूसरी ओर 25 दिसंबर को क्रिसमस डे और अगले दिन रविवार को अवकाश होने की वजह से लगातार चार दिनों तक का अवकाश शहर में स्कूलों में होने जा रहा है। कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच भीड़ पर भी इस अवकाश के जरिए लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा भी आगामी 23 दिसंबर को होने की वजह से अवकाश की वजह से भीड़ और यातायात नियंत्रण में सुगमता होना तय है।वहीं जिला प्रशासन की ओर से जारी इस अवकाश को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है। दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी का दौरा 23 दिसंबर को होने की वजह से अवकाश घोषित करना विपक्षी दलों को रास नहीं आया है। इस बाबत वाराणसी कांग्रेस की ओर से भी आपत्ति इंटरनेट मीडिया पर जताई गई है। जबकि दूसरी ओर स्कूली बच्चों में इस अवकाश को लेकर काफी खुशियां भी हैं।जबकि मौसम विभाग की ओर से लगातार अब तापमान में गिरावट के साथ ही कोहरा और गलन के साथ पारे की चुनौती का अंदेशा जाहिर किया गया है। एक और पश्चिमी विक्षोभ का असर पूर्वांचल तक होने जा रहा है। इसके बाद तापमान में कमी का दौर भी आएगा और गलन के असर से पूर्वांचल पूरी तरह कांपने लगेगा। ऐसे में स्कूलों में अवकाश से ठंड में राहत मिलने की उम्मीद है।