प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट/ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की जांच के दायरे में आए वैशाली एसपी के रीडर अनिल प्रसाद काली कमाई के धनकुबेर निकले हैं। इनके द्वारा सेवाकाल में आय के वैध स्त्रोत से इतर काली कमाई की गई है। दरअसल अपने सेवा काल में पद का दुरुपयोग करते हुए भ्रष्ट तरीके से संपत्ति करने वालों पर विभागीय स्तर पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की जद में अनिल प्रसाद भी आ गए। निगरानी ने उनके पटना व हाजीपुर स्थित आवास पर रेड मारा। मिली जानकारी के अनुसार अनिल प्रसाद ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 1,55,39,801 रुपए की संपत्ति को एकत्र किया है। निगरानी के अनुसार इन्होंने कितनी संपत्ति का अवैध तरीके से अर्जित किया है, इसका खुलासा पूरी जांच के बाद ही हो सकता है।हजारों वर्गफीट में मकानजांच के दौरान अनिल प्रसाद ने राजधानी के बेउर थाना अंतर्गत तेजप्रताप नगर में पांच हजार वर्गफीट जमीन में बनाए गए दो मकान तलाशी ली गई। टीम ने अहले सुबह ही रीडर के इस आलीशान मकान में रेड मारा। जानकारी के अनुसार इतनी बड़े आकार वाली जमीन में एक मकान पांच मंजिला तथा दूसरा तीन मंजिला है। तलाशी के दौरान करीब साढ़े पांच लाख रूपये के सोने व चांदी के जेवरात, करीब डेढ़ करोड़ की कीमत वाली जमीन के छह डीड तथा दस लाख की कीमत वाली जमीन की दो डीड बरामद किए गए। दस लाख वाली जमीन को बैंक में बंधक रखकर लोन भी लिया गया है।
कई बैंकों के मिले पासबुक
निगरानी को अनिल प्रसाद के घर से विभिन्न बैंकों के 17 पासबुक व पांच डेबिट कार्ड भी मिले हैं। इसके अलावा बजाज एलियांज, आईसीआईसीआई में निवेश के भी दस्तावेज बरामद किए गए हैं। निगरानी ने इनके पास से एक ह्यूंदै क्रेटा व मारूति सुजुकी स्वीफ्ट के भी दस्तावेज को बरामद किया है!
लाखों का आ रहा था किराया
अनिल प्रसाद ने अपने पांच मंजिला मकान को किराये पर दे रखा था। इसमें ग्राउंड फ्लोर पर महाराजा इलेक्ट्रिॉनिक्स व टायर गोदाम, दूसरी मंजिल पर नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया का ऑफिस, तीसरी मंजिल पर कंप्यूटर हब, चौथे मंजिल पर आईसीआईसीआई बैंक के फाइनेंसर की ऑफिस पाई गयी है। जानकारी के अनुसार इन सभी से रीडर अनिल प्रसाद को हर माह किराये के रूप में मोटी रकम प्राप्त होती थी जानकारी के अनुसार निगरानी को इस भ्रष्ट पुलिस ऑफिसर के खिलाफ अवैध तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित किए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद निगरानी ने इनके बारे में छानबीन शुरू की। शनिवार को मारे गए रेड में निगरानी की टीम के साथ ही नगर थाने की पुलिस ने रीडर के आवास को खंगाला। टीम का नेतृत्व तीन डीएसपी कर रहे थे।