सियाराम मिश्रा वाराणसी से : विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने परिवहन विभाग को करीब 1900 वाहनों की डिमांड भेजी है। आदेश मिलते ही परिवहन विभाग थानेवार वाहनों की सूची बनाने के साथ नोटिस भेजने की तैयारी में जुट गया है। एआरटीओ ने पांच लिपिकों की टीम गठित करने के साथ उन्हें नोटिस बनाने का निर्देश दिया है। यह नोटिस 30 जनवरी तक थाना प्रभारियों को उपलब्ध करा दी जाएगी जिससे जल्द से जल्द वाहन स्वामियों को तामिल कराया जा सके।विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने 996 छोटी-बड़ी बसें, 450 हल्के वाहन (चार पहिया वाहन) जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए तथा 400 वाहन पुलिस व अर्ध सैनिक बलों के लिए। आदेश मिलते ही परिवहन विभाग भारी और हल्के वाहनों की व्यवस्था में जुट गया है। लिपिक वाहनों की सूची बनाने के साथ वाहन स्वामी के पते पर भेजने के लिए थानेवार अलग-अलग नोटिस तैयार कर रहे हैं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि जिन वाहनों के प्रपत्र सही है, उन्हीं वाहनों को निर्वाचन कार्य में भेजा जाएगा। इसके लिए पांच लिपिकों को जिम्मेदारी तय की गई है। कमिश्नरेट और ग्रामीण थाना क्षेत्रों की अलग-अलग सूची बनाई जा रही है। उसी हिसाब से वाहनों स्वामियों को नोटिस भेजी जाएगी जिससे स्थानीय पुलिस को नोटिस तामिल कराने में कोई परेशानी नहीं हो।