कौशलेन्द्र पाराशर की विशेष रिपोर्ट पटना /CM नीतीश कुमार के पोलिटिकल उत्तराधिकारी केंद्रीय मंत्री RCP का आज करेंगे प्रेस कांफ्रेंस- लल्लन और उपेंद्र पर चलेगा तीर. सूत्रों के अनुसार आरसीपी सिंह ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा से नाराज बताए जाते हैं.अपने ऊपर लगे आरोप पर जवाब देने मंत्री आरसीपी सिंह पटना पहुंच चुके हैं और उन्होंने आज एक महत्त्वपूर्ण प्रेस वार्ता बुलाई. एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. संसद का सत्र खत्म होने के बाद दिल्ली प्रवास से पटना पहुंचे केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने जो कहा वह बेहद महत्वपूर्ण है. रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जदयू कार्यकर्ताओं का मान करने वाली पार्टी है और यही हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सिद्धांत है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने भी माना है कि नीतीश कुमार सही मायने में समाजवादी नेता हैं, बाकी लोग समाजवादी के नाम पर परिवारवादी हैं. इससे सभी नेताओं को सीख लेनी चाहिए. आरसीपी सिंह ने कहा कि जदयू में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबके नेता हैं और जदयू के सभी कार्यकर्ता उनका परिवार है. प्रदेश विधानसभा चुनाव में जेडीयू और भाजपा के बीच गठबंधन नहीं होने के बाद आरसीपी सिंह निशाने पर हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह हों या उपेंद्र कुशवाहा – इन नेताओं ने इस बात को लेकर आरसीपी सिंह पर इशारों में बड़ा सवाल खड़ा किया था. उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ गठबंधन करने की जिम्मेदारी दी गई थी, कैसे और क्यों नहीं हुआ गठबंधन, इसका जवाब आरसीपी सिंह को देना चाहिए. यही नहीं, आरसीपी सिंह पर ये भी आरोप लगा कि अगर सही समय पर उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर पार्टी को बता देते तो जेडीयू को तैयारी करने का ज्यादा वक्त मिलता और जेडीयू ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ती.