निखिल दुबे की रिपोर्ट / पंजाब के जालंधर में सोमवार को जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ग्रांड स्वागत किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पंजाब को भ्रष्टाचार और माफिया मुक्त बनाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पंजाब को सिर्फ लूटा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग आपस में लड़ रहे हैं. क्या भी अस्थाई सरकार दे सकते हैं. प्रधानमंत्री ने पंजाब के लोगों से कहा कि अगर एनडीए सत्ता में आती है तो पंजाब के विकास का नया दौर शुरू होगा. भ्रष्टाचार और माफिया से मुक्त नया पंजाब बनाएंगे. गरीबों का चूल्हा नहीं बुझने देंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि परिवारवादियों की सरकार ने राशन घोटाला होता था. डबल इंजन की सरकार आई तो कोरोना महामारी में भी गरीबों का चूल्हा जलता रहा. कांग्रेस शासित राज्यों में फर्जी राशन कार्ड बनवा कर लोगों को राशन लूट लिया. हम गरीब माताओं बहनों का चूल्हा कभी बुझने नहीं देंगे. परिवार वादी बसा देंगे माफिया राज. इसलिए पंजाब के लोग एनडीए की सरकार बनवाएं और कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री बनवाएं.