कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /वर्तमान में योग को शीर्ष पर ले जाने विश्व कीर्तिमान बनाने व विश्व में जन-जन को योग से परिचित कराने में सबसे अधिक भूमिका यदि किसी का रहा है तो वह पतंजलि योगपीठ का रहा है पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के संस्थापक एवं परमाध्यक्ष योग ऋषि स्वामी रामदेव जी एवं महामंत्री आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण जी का रहा है तथा उनके निर्देशन में संचालित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर से लेकर राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय, प्रखंड स्तरीय, ग्राम स्तरीय व वार्ड स्तरीय पतंजलि योग समिति संगठन के माध्यम से लोगों को योग प्राणायाम का ज्ञान देकर उनके स्वास्थ्य एवं एवं संतुलित दिनचर्या के प्रति सचेत किया जाता रहा है उक्त बातें पतंजलि योगपीठ के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी राकेश कुमार ने बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज में आयोजित एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला में बिहार के 38 जिलों के प्रमुख प्रभारीयों को संबंधित किया।
मुख्य केन्द्रीय प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि कोरोना काल में भी पतंजलि योग समिति ने ऑनलाईन, सोशल मिडिया इत्यादि के माध्यम से योग को जन-जन तक घर-घर तक पहुंचाया है और इसी क्रम को पुन: बिहार के प्रत्येक पार्क, गांव, सार्वजनिक स्थल पर शिवरात्री के दिन से प्रारंभ किया हैं जिसे 5000 हजार योग कक्षाओं को स्थापित करना है जिससे कि वर्तमान भारत को दिव्य भारत बनाने में पुरुषार्थ की पराकाष्ठा करते हुए आने वाले भारत के 500 वर्षों के बारे में अत्यंत सुदृढ़, दीर्घकालिक, मौलिक कार्य करने के लिए पतंजलि अग्रसर है। वहीं बिहार – झारखंड के वरिष्ठ राज्य प्रभारी अजीत कुमार ने जानकारी दिया कि पतंजलि देश और विदेश में सांगठनिक रूप से कार्यरत है। भारत के 600 जिले, 5000 तहसील तथा 2.5 लाख गांव में संगठन का विस्तार किया है इसके मध्य में लगभग 1,00,000 एक लाख नि:शुल्क योग कक्षाओं के द्वारा विभिन्न क्रियाकलापों से सेवा दे रहा है । साथ ही वृक्षारोपण, आयुर्वेद की औषधियां जड़ी-बूटी वितरण, स्वच्छता अभियान जैसी सेवा से लेकर नशा-मुक्ति, छुआ-छूत, जात-पात एवं सभी प्रकार के भेदभाव के विरोध में संगठन की ओर से निष्काम सेवा का अभियान चलाता आ रहा हैं। पतंजलि राज्य प्रभारी अनिल कुमार, चेदेश्वरी प्रसाद, गणेश खेत्रिवाल, डॉ नितेश कुमार, डॉ पंकज पाण्डेय, बिहार योगासन खेल संघ के सचिव चंद्रशेखर योगी, पवन कुमार, सुधीर कुमार, प्रमोद कुमार, अमित कुमार, रेणुका सिंह, भुटेश्वर जी इत्यादि उपस्थित रहें ।
Related