प्रिया सिन्हा दिल्ली से / पूर्व केंद्रीय संचार मंत्री सुखराम का एम्स में निधन, प्रधानमंत्री मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जताया दुख. फिल्मी हीरो सलमान खान ने भी अपने ट्विटर पर जताया दुख. एम्स में भर्ती केंद्रीय मंत्री सुखराम ने 94 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम को मनाली में मस्तिष्कआघात हुआ था.1993 से1996 तक दूरसंचार मंत्री थे। एक इंटरव्यू में सुखराम ने खुद बताया था कि कैसे भारत में मोबाइल टेक्नोलॉजी लाई गई.31 जुलाई1995 को पहली बार भारत में मोबाइल कॉल की गई. मोबाइल से यह बातचीत केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सुखराम और पश्चिम बंगाल मुख्यमंत्री ज्योति बसु के बीच हुई थी,फोन नोकिया का था। सात मई से वह दिल्ली एम्स में भर्ती थे। यह खबर सामने आते ही उनका राजनीतिक सफर एक बार फिर लोगों के सामने आ गया है। 1963 से राजनीतिक सफर की शुरुआत करने वाले हिमाचल प्रदेश का वह दिग्गज राजनीतिक चेहरा 1996 में इतना बदनाम हो गया था कि आखिरी वक्त तक वह अपने दामन पर लगे दाग से ही चर्चा में रहे। देश में टेलिफोन क्रांति लाने वाले लोगों में जिस सुखराम का नाम लिया जाता था, घोटालों की शोर में हवा हो चुका था।