अगले 15 दिनों तक चलेगी विशेष वाहन चेकिंग अभियान, मास्क लगाना अनिवार्य : डीजीपी. राज्य में बढ़ते अपराध को देखते हुये डीजीपी एमवी राव ने कहा कि अगले 15 दिनों तक दोपहिया वाहनों की विशेष जांच अभियान चलाई जायेगी. उन्होंने कहा कि बीते दिनों अपराधियों ने दोपहिये वाहनों से कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. जिसको लेकर स्पेशल टास्क दिया जा चुका है. अगले एक महीने तक पूरे राज्य में एंटी नक्सल अभियान भी चलाया जायेगा.
साथ ही डीजीपी ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण से अभी भी बचाव जरूरी है. कोरोना से बचने के लिए मास्क या गमछा का प्रयोग जरूरी है. इसको लेकर पिछले शनिवार से ही स्पेशल अभियान की शुरुआत हो चुकी है!
अभिषेक.