निखिल दुबे-राजेश नौटियाल उत्तराखंड से / हेमकुंड साहिब के कपाट खुले -…. “जो बोले सो निहाल” के जयकारों से गूंजा दरबार. हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने पर पहले जत्थे में 3000 यात्री पहुंचे. उत्तराखंड में हिमालय पर्वत किस से निकला ऊपर स्थित गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब के कपाट को रविवार को खोला गया. इस मौके पर यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर दरबार में मत्था टेका. श्री गुरु गोविंद सिंह की तपस्थली हेमकुंड साहिब के कपाट रविवार को विधि विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. पंच प्यारों की अगुवाई में कपाट खोलने की प्रक्रिया करीब 10:30 बजे पूरी हुई. जो बोले सो निहाल के जयकारों और सेना के बैंड धुन के बीच 3 हजार श्रद्धांलू क्षण के साक्षी बने. हेमकुंड साहिब के साथ ही लक्ष्मण मंदिर- लोकपाल के कपाट में खोल दिए गए. 5000 से चालू रोज कर सकेंगे दर्शन. 2 साल बाद शुरू हुई यात्रा.कोरोना के कारण बंद था.