निखिल दुबे की विशेष रिपोर्ट चंडीगढ़ से /तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की मौजूदगी में आम के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घोषणा कहा -पंजाब में भी शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली को “दिल्ली मॉडल”का बनाया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान में दोनों मुख्यमंत्रियों का स्वागत किया. इस अवसर परते तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि केंद्र सरकार को किसान कानून वापस लेने तक आपने अपनी लड़ाई जारी रखी, सिर झुकाकर आप सभी को प्रणाम करता हूं। शहीद हुए लोगों को हम वापस तो नहीं ला सकते हैंए लेकिन हम हमदर्दी जरूर जता सकते हैं कि आपके साथ सारा देश है।मुझे अफसोस है कि आजादी के 75 साल बाद हम लोगों को इस तरह की सभाएं करनी पड़ जाती है। आंखों में पानी आ जाता है। बड़ा दर्द होता है। आखिर हमारा देश ऐसा क्यों है। हर चीज के लिए हर किसी को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इसकी जड़ कहां है और इसकी वजह क्या है। इस चीज पर जरूर चर्चा होनी चाहिए। पंजाब एक ऐसी महान धरती है, जहां से शहीद ए आजम भगत सिंह आजादी का जंग लड़े थे। वहीं आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह हमने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली को मॉडल बनाया है, ठीक ऐसे ही पंजाब में किसानों के साथ मिलकर किसानी को एक मॉडल के रूप में देश में ही नहीं, पूरी दुनिया के सामने प्रस्तुत करेंगे। मुझे पूरा यकीन है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में ऐसा मॉडल तैयार करेगी कि किसान का बेटा बड़ा होकर कहेगा कि मुझे भी किसान बनना है। यह भी कहा कि जब तक किसानों की आय नहीं बढ़ेगी, देश में किसान हमेशा दुखी व कर्ज में रहेगा और आत्महत्या करता रहेगा।